OnePlus Nord CE4 5G को मार्केट में लॉन्च करके OnePlus फिर से धमाका मचाने वाला है इस कि कीमत मार्केट में 24999 Rs होगी और इसके फीचर की बात करें तो इसमें डुअल सिम (Sim) होगा इसमें Snapdragon Processor देखने को मिलेगा और OnePlus Nord CE 4 5G की Battery बैटरी 5000 mAh की दखने को मिलेगी और इसका डिस्प्ले 6.7 इंच का होगा और OnePlus Nord CE4 का बैक Camera कैमरा 50MP मेगापिक्सल का होगा और इसमें 1tb तक हम स्टोरेज बढ़ा सकते हैं
OnePlus Nord CE4 5G Specifications
OnePlus Nord CE4 5G Android v14 के साथ लांच होने वाली OnePlus Nord CE 4 5G जो कोई फोन लेना चाहता है 2024 में वह इस फोन को एक बार देख सकता है जो की इसमें 2 Variants है 8GB + 128GB जो की 24999 Rs का है और इसका दूसरा Variant है जो की 8GB + 256 GB का है और इसका प्राइस 26999Rs है एक बार Specifications जरूर दखे कुकी इस प्राइस रेंज में ये फोन 50mp camera दे रहा है ओर दमदार processor भी दे रहा है
Feature | Description |
---|---|
General | Android v14, 8.4mm thickness, 186g weight |
Display | 6.7-inch AMOLED, 1080 x 2412 pixels, 394 PPI |
120 Hz refresh rate, 240 Hz touch sampling rate | |
Punch hole display | |
Camera | 50 MP + 8 MP dual rear camera with OIS |
4K @ 30 fps UHD video recording | |
16 MP front camera | |
Technical | Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 chipset |
2.63 GHz octa-core processor | |
8 GB RAM + 8 GB virtual RAM | |
128 GB inbuilt memory | |
Memory card (hybrid), up to 1 TB | |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth v5.4, WiFi | |
USB-C v2.0 | |
Battery | 5500 mAh battery |
100W SUPERVOOC charging | |
Reverse charging | |
Extra | No FM radio |
No 3.5mm headphone jack | |
Not waterproof |
OnePlus Nord CE4 5G Display
फोन में 6.7 inch का Amoled डिस्पले मिलता है और इस फोन का 1080 × 2412 Pixels का रेसोलुशन है और इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और इसके साथ इसमें 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है ओर ये फोन पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है जो की हर प्रकार की कैटेगरी के लिए फिट माना जाता है।
OnePlus Nord CE4 5G Camera
OnePlus Nord CE4 5G में 50mp + 8mp डुएल सेटअप के साथ रियर कैमरा मिलता है जिसमे OIS भी सपोर्ट करता है और इसका फ्रंट कैमरा 16mp का दिया गया है और इसमें 4K 30fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं इसमें 4k 60fps का वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं कर सकते हैं और इसमें फोन कैमरे App में सारे फीचर देखने को मिल जाते है जिससे यह फोन और भी एडवांस हो जाता है.
OnePlus Nord CE4 5G Ram&Storage
OnePlus Nord CE4 5G फोन को बेहतर चलने के लिए पावरफुल बनती है उसकी रैम और स्टोरेज ऐसे में OnePlus पीछे कैसे रह सकता था इसलिए OnePlus ने अपने कस्टमर को देखते हुए इसमें Snapdragon 7 Gen 3 Chipset दिया है और इसमें मेमोरी कार्ड हाइब्रिड है और हम इसमें 1tb तक बढ़ा सकते हैं.
Poco c61 5g Price in india, full Specifications & Review
OnePlus Nord CE4 5G Battery
बेहतर फोन बनाने के साथी उसकी बैटरी का बहुत ही ध्यान रखा जाता है वनप्लस ने इसको ध्यान में रखकर OnePlus Nord CE4 5G फोन मे 5500mAh बैटरी दी है ताकि इसे लंबे समय तक चलाया जा सके और इसको चार्ज करने के लिए 100W का सुपर चार्ज भी दिया है जो की इस फोन को 30min में फुल चार्ज कर देगा.
OnePlus Nord CE4 5G Price in india
OnePlus एक ऐसी फोन लॉन्च कर रही है जिसमें 50mp मेगापिक्सल प्लस 8mp मेगापिक्सल का ड्यूल रियल कैमरा है और साथ ही में इसमें 5500mAh की बैटरी है और इसका रिफ्रेश हार्ट 120Hz है जो कि इस फोन को पावरफुल बनती है इसमें हम हैवी गेमिंग भी कर सकते हैं और बेहतरीन फोटोस पर क्लिक कर सकते हैं और इस फोन की बात करें तो यह फोन इंडिया में लगभग 24999rs लॉन्च होगा।
3 thoughts on “OnePlus Nord CE4 5G Specifications & Price in India”